यूपी के बरेली (Bareilly) जिले में हथियारबंद बदमाशों ने रविवार देर रात एक कारोबारी (Trader) के घर डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. बदमाशों ने कबाड़ी कारोबारी को तमंचे की दम पर पहले बंधक बनाया फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद बदमाश कारोबारी के घर रखी 5 लाख रुपए कैश सहित सोने- चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को भी भेजा गया है.
मामला फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धनेटा फाटक की है. जहां आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूटकर ले गए. कबाड़ी का काम करने वाले व्यापारी गिरीश का कहना है कि उसके घर में कुछ बदमाश घुस आए और उसके हाथ पैर बांधकर घर में रखे आभूषण और कैश लेकर चले गए.
इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि धनेटा फाटक के पास कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी के घर मे 7-8 बदमाश रात में आ गए थे और वो कुछ रुपये लेकर चले गए. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. हालांकि पुलिस के सीनियर अफसर घटना को संदिग्ध मान रहे हैं. उनका कहना है कि पीड़ित कारोबारी पड़ोसी पर शक जाहिर कर रहे हैं जब तक तहरीर नहीं आ पाएगी तब तक कुछ कहना मुश्किल है.