Home News छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट घोषित, 92.67 फीसदी हुए पास

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट घोषित, 92.67 फीसदी हुए पास

13
0

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट आज यानी 6 अगस्त 2021 को घोषित किया दिया गया है. कुल 92.67 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. रिजल्ट शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोेषित किया. नतीजे छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in और www.cgsos.co.in पर घोषित किया गया है. ओपन स्कूल 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

इस बार ओपन स्कूल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 54207 छात्रों पंजीकरण कराया था. परीक्षा में 54046  विद्यार्थी शामिल हुए थे. 50037 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं 42262विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 93.49 और छात्रों का 92.11 फीसदी रहा. वहीं 3956 विद्यार्थी फेल भी हुए हैं. कोरोना मामलों के कारण इस बार ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षाएं ली गई थी.

CG Open School10th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब उसे डाउनलोड करें.