भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों देश 7 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन न तो क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होने वाली है और न ही हॉकी में दोनों का कोई मुकाबला है. दरअसल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे और ये फाइनल 7 अगस्त शनिवार को खेला जाएगा. पूरी दुनिया भारत पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बारे में बात रही है.
इसके पीछे वजह दोनों का कमाल का प्रदर्शन है. दरअसल जेवलिन थ्रो के फाइनल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्वालिफिकेशन राउंड में दोनों अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे और क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी. ओवरऑल भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर रहे थे, जबकि 85.16 मीटर के साथ अरशद तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ग्रुप ए में थे और अरशद ग्रुप बी में थे.
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबला 7 अगस्त शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा.
नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप (SonyLIV) और जियो टीवी पर देख सकते हैं.