Home News प्रदेश में 102 कोरोना के केस, दुर्ग जिले में एक की मौत

प्रदेश में 102 कोरोना के केस, दुर्ग जिले में एक की मौत

80
0

प्रदेश में बेदम हो चुके कोरोना वायरस की जांच के बाद शनिवार को केवल 102 लोग संक्रमित मिले। वहीं एकमात्र मौत दुर्ग जिले में हुई। 203 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 186 हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए शनिवार को लगभग 38 हजार लोगों की जांच हुई। सबसे अधिक 12 कोरोना केस रायपुर जिले में सामने आए वहीं कांकेर जिले में 11 लोगों को संक्रमित पाया गया।

बेमेतरा, कबीरधाम और गरियाबंद में एक भी मामला सामने नहीं आया। वहीं दुर्ग समेत 6 जिलों में एक-एक केस मिला। राजनांदगांव-सरगुजा-महासमुंद में 2-2 तथा बालोद, बिलासपुर समेत पांच जिलों में 3-3 केस सामने आए।