भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 12 व 13 जुलाई को जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। इसके बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख युवाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को शक्ति के रूप में बताकर उनसे सीएम डॉ. रमन सिंह सीधा संवाद करेंगे। हालांकि इसकी तारीख अब तक तय नहीं की गई है, लेकिन सितंबर के पहले सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इधर भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अलग-अलग सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें वक्ता पार्टी की रीति-नीति को धरातल तक पहुंचाने पर जोर देंगे। इसके साथ ही आखिरी सत्र में राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। हर तीन महीने में होने वाली यह बैठक राज्य गठन के बाद पहली बार जगदलपुर में प्रस्तावित की गई है। इससे पहले बिलासपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर समूचे बस्तर संभाग के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक करेंगे। वहीं समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे।
गणपति रिसॉर्ट में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के साथ जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रभारी, करीब 225 सदस्य शामिल होंगे, जिनके ठहरने के लिए रिसॉर्ट में ही व्यवस्था की जाएगी। आने वाले चुनाव के मद्देनजर 1 बूथ-20 यूथ अभियान चलाया जाएगा। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। पत्रवार्ता के दौरान युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा, नरसिंह राव, राकेश तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, रितेश दास जोशी, विनीत शुक्ला, जयराम दास मानिकपुरी सहित अन्य मौजूद थे।