Home News सावन माह में भरतपुर सोनहत विधानसभा में विकास कार्यो की लगी झड़ी..विधायक...

सावन माह में भरतपुर सोनहत विधानसभा में विकास कार्यो की लगी झड़ी..विधायक गुलाब कमरो ने पहले 1 करोड़ 96 लाख के बाद 4 करोड़ 31 लाख के विकास कार्यो की दिलाई स्वीकृति

21
0

कोरिया। भरतपुर सोनहत में सावन के महीने में विकास कार्यो की झड़ी से लग गई है दो दिवस पूर्व ही 1 करोड़ 96 लाख रुपए के विकास कार्यो की सौगात मिलने के बाद आज फिर से 4 करोड़ 31 लाख के विकास कार्यो की सौगात विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर मिली है । इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के हॉट बाजार में शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा 06 कार्यो के लिए 4 करोड़ 31 लाख 32 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

बिहारपुर- बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 77.98 लाख,कमर्जी – बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 77.98 लाख,रजौली- बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 99.22 लाख, मटुकपुर- बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 59.74 लाख, केल्हारी – बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 59.74 लाख,भैसवार – बाजार शेड/चबूतरा एवं सी सी रोड निर्माण लागत 59.66 लाख मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद

विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्रवासी की ओर से मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री गणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है..