Home News कांकेर के पखांजुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों की...

कांकेर के पखांजुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों की आईई़डी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये हैं

898
0

पखांजुर 9 जुलाई 2018। कांकेर के पखांजुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों की आईई़डी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये हैं। ये घटना छोटे बेठिया इलाके की बतायी जा रही है। नक्सल डीआईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि NPG से की है।

शहीद हुए जवानों के नाम संतोष लक्ष्मण और नित्यानंद नायक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में बीएसएफ जवान छोटे बेठिया इलाके के ताड़वाली के जंगल में गये हुए थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये। गंभीर रुप से जख्मी दोनों जवान बाद में शहीद हो गये। जानकारी के मुताबिक जवान बाइक पर सवार थे, इसी दौरान ये ब्लास्ट नक्सलियों ने किया।

दोनों जवानों के शवों को छोटे बेठिया थाना लाया गया है। हालांकि पुलिस अफसरों को दावा है कि इस दौरान दोनों तरफ से गोली बारी भी हुई है, जिसमें कुछ नक्सली मारे भी गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here