रायपुर. सीएम डॉ रमन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक राष्ट्रीय स्तर के न्यूज चैनल पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने लिखा है कि तथ्यों का तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मामला कांकेर की महिला से पीएम मोदी के बात करने से जुड़ा है।
20 जून को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से इस महिला किसान से बात की थी। पीएम ने आय से जुड़ा सवाल किया और महिला ने कहा था कि आय दोगुनी हो चुकी है। इस पर चैनल ने रिपोर्ट दिखाई कि दिल्ली से आये हुए1 अफसरों ने महिला को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी थी।
इस बात से नाराज सीएम ने महिला का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो कह रही है कि चैनल ने गलत रिपोर्ट दिखाई।