टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त (sanjay dutt) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। कभी खलनायक तो कभी मुन्नाभाई बनकर संजय दत्त ने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया है। वहीं आज उनके जन्मदिन (sanjay dutt birthday) के खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) से उनका खतरनाक लुक सामने आया है।
बता दें कि संजय दत्त खुद इसे अपने ट्विटर हैंडल शेयर किया और अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है। इस लुक में एक्टर काफी खतरनाक लग रहे हैं। वहीं फिल्म में उनका खलनायक लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त ‘अधीरा’ का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन (raveena tandon) और साउथ के सुपरस्टार यश (yash) भी अहम भूमिका निभा में दिखाई देंगे। वहीं केजीएफ 2′ का निर्माण विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट, होम्बेल फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.