Home News दंतेवाड़ा: नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक माओवादी गिरफ्तार News दंतेवाड़ा: नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक माओवादी गिरफ्तार By TNI - July 6, 2018 425 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार माओवादी मुचाकी गंगा पंचायत कमेटी का अध्यक्ष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस माओवादी को डब्बा के जंगलो से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।