रांची से टोरी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लोहरदगा के बाद ऐसे ही एक ‘अनाम’ रेलवे स्टेशन पर रुकती है जहां नाम को लेकर झगड़ा चल रहा है.
यहां सिर्फ़ एक मिनट के इस ठहराव के दौरान दर्जनों लोग उतरते हैं. वे कमले, बड़कीचांपी, छोटकीचांपी, सुकुमार आदि गांवों के रहने वाले हैं.
इन लोगों ने लोहरदगा और रांची में ट्रेन पर सवार होते वक्त बड़कीचांपी का टिकट लिया था. मतलब, इस ‘अनाम’ स्टेशन का नाम बड़कीचांपी है.
फिर भी दूसरी जगहों की तरह इस प्लेटफ़ॉर्म पर, यात्री शेड या किसी भी सार्वजनिक जगह पर स्टेशन का नाम नहीं लिखा गया है.
ऐसा क्यों है
मेरे साथ इस स्टेशन पर उतरीं कमले गांव की सुमन उरांव ने बताया कि इसके पीछे दो गांवों का विवाद है.
इस कारण साल 2011 में इसकी शुरुआत के बावजूद अभी तक स्टेशन का नाम नहीं लिखा जा सका.
सुमन उरांव कहती हैं, “ये स्टेशन मेरे गांव कमले की ज़मीन पर बना हुआ है. इस कारण गांव के लोगों की मांग है कि इसका नाम ‘कमले’ होना चाहिए. हमने इसके निर्माण के लिए जमीन दी है. हमारे लोगों ने मज़दूरी भी की है. तो फिर रेलवे ने किस आधार पर इसका नाम ‘बड़कीचांपी’ तय कर दिया. इस कारण हम लोगों ने प्लेटफ़ॉर्म पर रेलवे स्टेशन का नाम नहीं लिखने दिया. ”
कब से है विवाद
स्थानीय पत्रकार प्रसेनजीत बताते हैं, “ये विवाद सात साल पुराना है.”
“लोहरदगा रेलवे स्टेशन से टोरी की तरफ 14 किलोमीटर के बाद बने इस स्टेशन पर साल 2011 में 12 नवंबर को पहली बार ट्रेन का परिचालन हुआ था.”
“तब यहां स्टेशन का नाम लिखने की कोशिश की गई थी. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के कारण ये संभव नहीं हो सका. इसके बाद रेलवे ने कई बार यह कोशिश की लेकिन ग्रामीण जुट गए और नाम नहीं लिखने दिया.”
“पिछले साल भी रेलवे के अधिकारियों ने यहां स्टेशन का नाम लिखने की कोशिश की. तब पेंटर ने बड़की लिख भी दिया था. अभी चांपी लिखा जाना बाकी था कि यह खबर कमले गांव में फैली और सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए. फिर लिखे हुए शब्द पर कालिख पोत दी और उसे मिटा दिया गया. इसके बाद से रेलवे ने विवाद के कारण फिर कभी इसका प्रयास नहीं किया.”
सार्थक पहल की ज़रूरत
बड़कीचांपी दरअसल लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड की एक पंचायत है.
कमले गांव भी इसी पंचायत में है लेकिन रेलवे स्टेशन से बड़कीचांपी गांव की दूरी करीब 2 किलोमीटर है.
दर्जनभर गांवों के लोग इसी स्टेशन से ट्रेन पर सवार होते हैं.
बड़कीचांपी की मुखिया मुनिया देवी कहती हैं, “इस विवाद के समाधान के लिए सार्थक पहल की जरुरत है. रेलवे को यह पहल करनी होगी. क्योंकि, नाम का लिखा जाना या नहीं लिखा जाना तो बहुच छोटी समस्या है पर लोगों में टकराव बड़ सकता है.”