Poco F3 GT Today First Sale: पोको कंपनी ने पिछले दिनों ही भारत में अपने धांसू स्मार्टफोन POCO F3 GT को लॉन्च किया था। जिसकी आज यानी 26 जुलाई 2021 को पहली सेल है। स्मार्टफोन को सेल के लिए दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा। सेल में ग्राहक इस स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। अगर अहम फीचर्स की बात करें तो Poco F3 GT एक MediaTek डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा संचालित है और इसमें HDR 10+ सपोर्ट के साथ 10-बिट डिस्प्ले है। फोन को भारत में दो कलर वेरिएंट प्रीडेटर ब्लैक और गनमेटल सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
Poco F3 GT की कीमत और ऑफर्स
भारत में पोको F3 GT के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 है। जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं टॉप एंड वेरिएंट 8GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। Poco F3 GT आज दोपहर 12 बजे (दोपहर) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक कार्डधारकों को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Poco F3 GT के फीचर्स
Poco F3 GT में HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा संचालित है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5,065mAh की बैटरी दी गई है।