Home देश Ajit Pawar Plane Crash: ‘पहले क्रैश हुआ अजीत पवार का विमान, फिर...

Ajit Pawar Plane Crash: ‘पहले क्रैश हुआ अजीत पवार का विमान, फिर हुए…

5
0

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर जा रहा एक विमान बुधवार सुबह बारामती में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंडिंग के दौरान बगल के इलाके में गिर गया। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण विमान की तकनीकी खराबी थी या लैंडिंग के वक्त कोई गलती हुई।

बड़ी खबर LIVE: प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत, क्रैश से पहले दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था विमान

जानकारी के मुताबिक, विमान जब लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तब वह अचानक असंतुलित हो गया और कुछ ही क्षणों में क्रैश हो गया। इसके बाद विमान में एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी तरह से आग लग गई। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि विमान का पूरा ढांचा जलकर खाक हो गया, और उसमें सवार सभी लोग अपनी जान गंवा बैठे।

अजित पवार विमान हादसा: आग-धुआं, खेतों में जलता प्लेन, क्रैश होते ही बना आग का गोला, सामने आईं भयावह तस्वीरें, देखें

मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, “मैंने यह अपनी आंखों से देखा। यह बहुत दुखद है। जब विमान नीचे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा, और यह क्रैश हो गया। फिर इसमें धमाका हुआ। बहुत बड़ा धमाका हुआ। उसके बाद, हम यहां भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए। और लोग भी यहाँ आए, और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन क्योंकि आग बहुत ज़्यादा लगी थी, इसलिए लोग मदद नहीं कर पाए। अजीत पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए बहुत दुखद है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता”