Home News सोलर रूफटॉप योजना में गुजरात नंबर-1, ऊर्जामंत्री का दावा- देश के 90%...

सोलर रूफटॉप योजना में गुजरात नंबर-1, ऊर्जामंत्री का दावा- देश के 90% सोलर सिस्टम इसी राज्य में लगे

2
0

गांधीनगर। सोलर रूफटॉप योजना में देश के कई राज्य सक्रिय हो रहे हैं। इन राज्यों में गुजरात ऐसा राज्य है, जिसने सोलर रूफटॉप पर सबसे ज्यादा काम किया है। यह सोलर रूफटॉप योजना में बाकी राज्यों से आगे है। यही वजह है कि, केन्द्र सरकार ने गुजरात की सोलर रूपटॉफ योजना को सराहा है और बाकी राज्यों को भी गुजरात मॉडल अपनाने का हुकुम दिया है। गुजरात के ऊर्जामंत्री का यहां तक दावा है कि, लगभग 90% सोलर सिस्टम गुजरात में ही लगाए गए हैं।

सोलर रूफटॉप योजना में गुजरात सबसे आगे

राज्य के ऊर्जामंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि, गुजरात सरकार ने वर्ष 2019 में केन्द्र सरकार के सहयोग से सोलर रूफटॉप स्कीम शुरू की थी। उन्होंने बताया कि, पिछले 2 वर्षों में यहां 932 मेगावाट बिजली के लिए 1500 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी” के स्लोगन को साकार कर रहा है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अगुवाई में सौर ऊर्जा क क्षेत्र में कई आयाम स्थापित कर चुकी है। गुजरात में मंत्री के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में 2,37,872 विद्युत उपभोक्ताओं ने 920 मेगावॉट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 750 मेगावॉट विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

गुजरात में ही देश का पहला रोड सोलर प्रोजेक्ट

देश के पहले रोड सोलर प्रोजेक्ट का पिछले दिनों गुजरात में ही लोकार्पण हुआ था। राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने वडोदरा के अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज रोड पर तैयार किए गए रूफटॉप सोलर पावर प्लांट को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि, यहां हर साल 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्लांट द्वारा रोजाना करीब 3930 यूनिट बिजली जनरेट होगी। उन्होंने कहा कि, इस प्रोजेक्ट पर 27.4 करोड़ रुपए का खर्च आया है। अधिकारियों का कहना है कि, अब इसके जरिए बिजली का 87 लाख रुपए का खर्च भी बचेगा।

बता दिया जाए कि, वडोदरा में रोड सोलर प्रोजेक्ट का प्लांट हार्द समा दांडीया बाजार चार रास्ते से चकोटा की ओर जाने वाले रेलवे ब्रिज तक है। वडोदरा महानगर पालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर सुधीर पटेल ने रूफटॉप सोलर प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह 27.4 करोड़ रुपए खर्च से तैयार हुआ।