Home News ब्राह्मण सम्मेलन से पहले संतों को जोड़ने में जुटे BSP नेता, कल...

ब्राह्मण सम्मेलन से पहले संतों को जोड़ने में जुटे BSP नेता, कल अयोध्या में होगी 2022 की रणनीति तय

34
0

अयोध्या: अगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने ब्राह्मणों को जोड़कर सहेजने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान को लागू करने के लिए 23 जुलाई को प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मण समाज का सम्मेलन अयोध्या में आयोजित कर रही है. खास बात यह है की बीएसपी भी बीजेपी की तरह भगवान राम के सहारे 2022 के चुनावी समर में उतरने जा रही है.बसपा संतों को जोड़ने के लिए उनके दरवाजे भी जा रही है. प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अंबेडकर के पूर्व विधायक बीएसपी नेता पवन पांडेय व कार्यक्रम संयोजक करुणाकर पांडेय संतों से संपर्क में जुटे हुए है.

रामलला का करेंगे दर्शन
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्र 23 जुलाई की सुबह अयोध्या पहुंचेंगे. जहां हनुमानगढ़ी में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद राम जन्मभूमि में जाकर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में यह पहले नेता होंगे जो रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. उसके बाद तारा जी रिसॉर्ट में प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मण समाज का एक विशाल सम्मेलन करेंगे. जिसमें पूर्वांचल के कद्दावर ब्राह्मण नेता शामिल होंगे. साथ ही मंच पर संत समाज के बीच लोग नजर आएंगे.

ब्राह्मणों को बताया समाज का अगुआ
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. देर शाम तक नकुल दुबे भी तैयारियों का जायजा ले सकते हैं. बीएसपी नेता पूर्व विधायक पवन पांडे का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी समाज के जोड़ने के लिए सबसे पहले प्रबुद्ध समाज को जोड़ने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. ब्राह्मण को जोड़ने की शुरुआत अयोध्या से की जा रही है. ब्राह्मण समाज का अगुवा है जिसने जोड़ने का काम किया है. बीजेपी शासनकाल में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है.

पवन पांडेय का कहना है कि बीएसपी प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मण समाज को ज्यादा संख्या में चुनावी मैदान में उतारने के लिए सम्मेलन में चर्चा करेंगे. वहीं कार्यक्रम संयोजक करुणाकर पांडेय का कहना है कि पार्टी मुखिया बहन मायावती के निर्देश पर पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र कल सुबह अयोध्या पहुचेंगे , जहां वह हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि का दर्शन करेंगे. उंसके बाद प्रबुद्ध समाज के लोगों से मिलेंगे. उनके साथ चर्चा कर 2022 के चुनाव की रणनीति तैय की जाएगी.