Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON बम्हनी-चारभांठा में विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

बम्हनी-चारभांठा में विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

2
0

छुरिया। ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बम्हनी-चारभांठा में आगामी 1 फरवरी, रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू देवी-देवताओं के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना से की जाएगी।
समारोह की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा से होगी, जो गांव की प्रमुख गलियों से होती हुई हाई स्कूल मैदान, स्टेडियम के सामने पहुंचेगी। इस यात्रा में गांव की माताएं और बहनें सक्रिय रूप से भाग लेंगी। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर रामायण मानस गायन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध रामायण मंडली प्रभु श्रीरामचंद्र जी की महिमा का बखान करते हुए मानव जीवन में उनके योगदान और उपयोगिता को समझाएगी।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम में साधु संतों द्वारा हिंदू समाज, पूजा पद्धति और रीति-रिवाजों पर व्याख्यान भी दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अतिथि और वक्ता देशधर्म और संस्कृति पर अपने विचार रखेंगे, और साथ ही क्षेत्र में जबरदस्ती धर्मांतरण, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, और हिंदुओं को जिंदा जलाने जैसी घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक कला, भारतीय संस्कृति, और हिंदू धर्म पर आधारित विभिन्न विषयों पर उद्बोधन, जस-जंवारा गीत और बस्तर अंचल की लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
सम्मेलन में विभिन्न समाज प्रमुखों का स्वागत एवं सम्मान भी किया जाएगा, जहां उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
यह आयोजन बम्हनी-चारभांठा, बखरूटोला, आमगांव, गेरूघाट, मोहगांव, केशोटोला, गिधवाभंवर, पड़रामटोला, बेंदाडी, झाड़ीखैरी, मालडोंगरी, खेडेपार, नदियाखुर्द, बीजेपार सहित आसपास के 15-20 गांवों के सर्व हिंदू समाज द्वारा किया जा रहा है। सर्व हिंदू समाज प्रमुखों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाएं।