Home News पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, भागलपुर में बूथ स्तर पर...

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, भागलपुर में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर

34
0

भागलपुर। भाजपा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी कोरोना काल में सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं को जागृत कर काम में लगाया जाएगा जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद मंडल कार्यसमिति की बैठक चल रही है इसके बाद शक्ति केंद्र की बैठक होगी फिर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी साथ ही वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को बौद्धिक स्तर पर मजबूत बनाया जा रहा है सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जा रही है इसके माध्यम से भाजपा त्री स्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी कर रहा है।

सभी मंच-मोर्चा की हो रही बैठक

भाजपा के सभी मंच-मोर्चा की अलग-अलग बैठक चल रही है प्रमंडलीय बैठक का आयोजन हो चुका है जिला कार्यसमिति की भी बैठक हुई है इस बैठक में संगठन से जुड़े प्रदेश स्तरीय नेता भाग ले चुके हैं अब जिला कार्यसमिति से जुड़े नेताओं द्वारा मंडल कार्यसमिति की बैठक की जा रही है इसके बाद पंचायत स्तर पर बनें शक्ति केंद्र की बैठक होगी इसके बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।

प्रत्येक शनिवार को चिंतन शिविर

भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्येक शनिवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है चिंतन शिविर में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी हिस्सा ले चुकी हैं इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं का बौद्धिक विकास किया जा रहा है राष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी जा रही है सरकार की योजनाओं को बताया जा रहा है केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी दी जा रही है।

चल रही पंचायत चुनाव की तैयारी

भाजपा विभिन्न बैठकों के माध्यम से त्री स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य का चुनाव भाजपा कार्यकर्ता जीते इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है कोरोना काल में सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है नए कार्यकर्ता बनाने की तैयारी चल रही है भाजपा चाह रही है कि भले ही पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा लेकिन अधिक से अधिक कार्यकर्ता जीतकर आएं पार्टी वार्ड सदस्य के चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए उतना ही प्रयास करेगी जितना जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए।

कोरोना काल में विभिन्न स्तरों पर कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है। जिला के बाद अब मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। -रोहित पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा