Home News जोशीमठ में आप में शामिल हुए 40 से अधिक लोग

जोशीमठ में आप में शामिल हुए 40 से अधिक लोग

20
0

जोशीमठ में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवांण की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया गया बैठक में विविध गांवों से आये 40 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना के तहत आम आदमी पार्टी बदरीनाथ की टीम ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए जोशीमठ ब्लाक में कार्याकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें गांवों के लिए रवाना किया साथ ही जोशीमठ नगर के विविध मुहल्लों में गैरंटी कार्ड वितरण एवं लोगों का रजिस्टेªशन किया प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवांण ने कहा कि बीजेपी एवं कांग्रेस दोनो ही दलों ने प्रदेश को छला है साढे चार वर्ष में 3 मुख्यमंत्री देना प्रदेश की जनता के साथ खुला धोखा है कहा कि बीजेपी ने जो चुनावी वादे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए थे उन्हें सत्ता में आने के बाद भाजपा भूल गई है कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पहाड़ का चहुमुखी विकास किया जायेगा कपरवांण ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा में भाजपा के वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों में तीव्र आक्रोष है अब जब मात्र छह माह का समय बच गया है तब विधायक गांवों का भ्रमण कर रहे हैं कहा कि गांवों तक सड़क निर्माण के नाम पर मात्र पहाडों ग्रामीणों के खेत खलिहान में मानको को ताक में रखकर कटिंग की जा रही है व उसे जोशीमठ विकासखंड के विविध गांवों तक सड़क पंहुचाना बताया जा रहा है कहा कि इस प्रकार की जानलेवा सड़़कों में सफर करना खतरनाक है कांग्रेस नेता राजेन्द्र भंडारी परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिस कारण से कांग्रेस के अंदर ही उनका विरोध बढ़ा है व होने जा रहे विधानसभा चुनावों में राजेन्द्र भण्डारी को उनके ही पार्टी के लोग हराने जा रहे आप में शामिल हुए जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता भवान सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भाजपा दोनों प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद के पूरक हो कर रह गए हैं व दोनों बारी बारी से प्रदेश को लूट रहे हैं इस लिए यहां की जनता बदलाव चाहती है वहीं कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए गुलाबकोटी के क्षेपंस दिपक रावत ने कहा कि कांग्रेस से सभी का मोह भंग हो रहा है व जल्द और भी आप में शामिल होंगे वहीं भाजपा छोड़ ढाक के पूर्व क्षेपंस बलबीर सिंह ने भी आप का दामन थामा इस अवसर पर संगठन मंत्री कुलदीप नेगी अनूप रावत, हर्षवर्धन रावत , रूप सिंह गुंसाई, मनोज डुगरियाल, अनुरोग पोखरियाल, मनोज मोल्फा, दिलबर सिंह फरस्वांण आदि मौजूद रहे।