झारखंड के खूंटी जिले में इसी हफ्ते मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली पांच महिला कार्यकर्ताओं के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों में से दो आरोपियों को शनिवार (30 जून) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरसी मिशन स्कूल के फादर अल्फांसो आइंन को भी गिरफ्तार किया है। आरसी मिशन स्कूल से ही सभी पीड़िताओं को बदमाशों ने अगवा किया था। पुलिस ने पादरी को अपराध छिपाने और अपराधियों के साथ संबंध के आरोपों में गिरफ्तार किया है।
गैंगरेप के दोनों आरोपी अजूब संदी और आशीष लोंगो पश्चिम सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों ने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इस मामले में एडीजी आर के मलिक ने कहा कि आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में बतलाया कि उन्होंने महिलाओं के साथ गैंगरेप किया तथा इस पूरी वारदात का वीडियो बनाने के बाद महिलाओं को पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों के ताल्लुकात पिपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से हो सकते हैं। रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बतलाया कि मामले के आरोपी अन्य चार लोगों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।