Home News मैं CM था, CM हूं और कल भी CM रहूंगा, CII के...

मैं CM था, CM हूं और कल भी CM रहूंगा, CII के ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में बोले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

765
0

रांची से रश्मि सिंह हूल क्रांति की वर्षगांठ पर आदिवासियों के समावेशी विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिए कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) द्वारा होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित ‘ट्राइबल डेवलपमेंट मीट’ में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, मैं कल भी सीएम था, आज भी सीएम हूं और कल भी सीएम रहूंगा. रहूंगा न!’ समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आदिवासी युवाओं से संकोच छोड़कर, निडर होकर उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की. विरोधी दलों पर जोरदार हमला बोला. कहा कि विपक्षी दलों के नेता नकारात्मकता का संचार कर प्रदेश के विकास में बाधक बने हुए हैं. जल, जंगल और जमीन की बात करके आदिवासियों को डरा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह प्रदेश आदिवासियों का है. किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि उनकी जमीन उनसे छीन ले. उनकी सरकार झारखंड के साथ-साथ आदिवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here