छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आज यानी गुरुवार (15 जुलाई ) को मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मेंस परीक्षा-2021 का एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी करने के बारे आधिकारिक वेबसाइट पर ही अधिसूचना में जानकारी दी गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मेंस की लिखित परीक्षा इस साल 26, 27, 28 और 29 जुलाई को होने वाली है। कोरोना वायरस स्थिति के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
CGPSC Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
-सबसे पहले आपको त्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना है।
-वेबसाइट की होम पेज पर स्टेट सर्विस मेंस एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा। जिसपर ना है।
-ने के बाद लॉग इन के लिए डिटेल मांगा जाएगा।
-जैसे ही आप डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कोरोना के कारण स्थगित की गई थी परीक्षा
सीजीपीएससी (CGPSC) ने पहले इस साल मई में इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। उसके बाद परीक्षाओं को दोबारा 18,19,20, 21 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। लेकिन उसे भी भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर फिर से स्थगित किया गया था।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में आवेदन करने की योग्यता क्या है?
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए म्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 28 साल है। लेकिन आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।