Home Education JEE Main 2021 Phase 3 Dates: बदली गई जेईई मेंस तीसरे चरण...

JEE Main 2021 Phase 3 Dates: बदली गई जेईई मेंस तीसरे चरण की परीक्षा की तारीखें, अब इस दिन तक होंगी एग्जाम

557
0

JEE Main 2021 Phase 3 Dates : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस के तीसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। एनटीए ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के तीसरे चरण यानि अप्रैल सेशन की तारीखों में बदलाव किया है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंस तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक करवाया जाएगा।

एजेंसी द्वारा मंगलवार, 13 जुलाई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार जेईई मेन के अप्रैल सेशन का आयोजन अब 20, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन 2021 के अप्रैल सेशन के पेपर – 1 का आयोजन 20 से 25 जुलाई 2021 तक किए जाने की घोषणा की थी। वहीं इस परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ने के कारण चौथे चरण की परीक्षाएं टल सकती हैं।

जेईई मेंस तीसरे चरण की परीक्षा में 6.80 लाख छात्र बैठने वाले हैं। पहले देश के 232 शहरों में परीक्षा होनी थी, लेकिन अब यह 334 शहरों में होगी। प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की संख्या 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है।

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी –

एनटीए ने जेईई मेन तीसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main 2021 Admit Card : जेईई मेंस 2021 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

– उसके बाद होम पेज पर न्यूज एवं अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।

– उसके बाद नए पेज पर JEE Mains 2021 Admit Card की लिंक पर क्लिक करें।

– उसके बाद नए पेज पर अपना नाम ओर रोल नंबर डालें।

– उसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं।