जगदलपुर। बैलाडीला लौह पहाडिय़ों की खुदाई के लिये अब निजी कंपनियों का मार्ग प्रशस्त हो गया है और भविष्य में एनएमडीसी के साथ निजी उद्यमी भी यहां खनन के लिये काम करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलाडीला स्थित लौह निक्षेप क्रमांक 13 का खनन अधिकार एनएमडीसी को पूर्व में दिया गया और एनएमडीसी की इस निक्षेप की खुदाई के लिये अपने 51 प्रतिशत अंश के साथ सीएमडीसी लिमिटेड कंपनी गत दिसम्बर माह में बनाकर गत दिसम्बर माह में पंजीकृत करवाया। एनएमडीसी ने इस निक्षेप के खनन अधिकार 52 करोड़ रूपये में 50 साल के लीज के साथ इस कंपनी को प्रदान किया। अब जानकारी के अनुसार आउट सोर्सिंग के जरिये माइन डेवलपर कम आपरेटर की नियुक्ति कर खनन इकाई शुरू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। नई कंपनी एनसीएल में एनएमडीसी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और सीएमडीसी के 49 फीसदी हिस्सेदारी है। उल्लेखनीय है कि यहां के लौह अयस्क खनन के इस क्षेत्र में अभी बैलाडीला का पूरा खनन अधिकार सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित एनएमडीसी लिमिटेड का ही है। वहीं अब एनएमडीसी सीएमडीसी लिमिटेड नाम की नई कंपनी एनसीएल के आधिपत्य में निक्षेप 13 का खनन कार्य निजी उद्यमियों से कराने की तैयारी के अंतर्गत यह प्रक्रिया चल रही है। माइन डेवलपर कम आपरेटर (एमडीओ) को नियुक्त करने के सैद्धांतिक निर्णय के बाद निजी कंपनियों के प्रवेश का रास्ता खुल गया है।
एनसीएल ने पिछले दिनों टेंडर जारी कर निजी कंपनियों से खनन के लिये प्रस्ताव भी आहूत किये थे। खनन के कार्य के लिये चार कंपनियों ने अपनी रूचि प्रदर्शित करते हुए प्रस्ताव भी दिये, जिसमें से तीन निजी कंपनियों को अंतिम सूची में चयन कर रखा गया है।