जगदलपुर। ग्राम पंचायत नियानार में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक संतोष बाफना ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ देश का पहला विद्युत कटौती मुक्त राज्य है। वर्तमान से सरप्लस बिजली उत्पादन के साथ राज्य के 98 फीसदी इलाकों तक बिजली पहुंच चुकी है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक-एक घर तक बिजली पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। आने वाले दो-चार महिनों मे हरेक गांव को विद्युतीकरण कर लिया जाएगा।
कौशल विकास योजना से हमारे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। जंगल में अपनी किस्मत संवारने की कोशिश करने वाले हमारे आदिवासी बच्चे कौशल विकास योजना से जुड़कर रोजगार के नए उपक्रमों मे अपनी योग्यता का परिचय दे रहे हैं। हमारी सरकार ने कृषि के लिए विधानसभा मे पृथक बजट बनाया और मुझे हमारे कृषक साथियों को बताते हुए प्रसन्नता होती है कि 14 साल पहले राज्य का कृषि बजट महज 183.98 करोड़ था, जो आज बढक़र 1887.64 करोड़ रूपये पहुंच गया है।
किसानों के लिए हमारी सरकार ने जितनी योजनाएं शुरू की है वह पूरे देश के लिए मिसाल बन चुके हैं। नियानार व पण्डरीपानी में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत नियानार व पण्डरीपानी मे विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया जिसमे सीसी सड़क निर्माण लामनी मिडिल स्कूल से दिनेश घर तक 200 मीटर लागत 6 लाख 49 हजार, नाली निर्माण कार्य जामगुड़ा बायपास से विजय घर तक 250 मीटर लागत 5 लाख 6 हजार, सीसी सड़क निर्माण प्रेम घर से सुकरू घर तक 164 मीटर लागत 5 लाख 32 हजार, पुलिया निर्माण कार्य वासुदेव किराना स्टोर्स के पास लागत 3 लाख 25 हजार, आंगनबाड़ी भवन मावलीगुड़ा लागत 6 लाख 45 हजार, आंगनबाड़ी भवन पामेला पारा लागत 6 लाख 45 हजार, आंगनबाड़ी भवन सोनारमुण्डापारा लागत 6 लाख 45 हजार के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सिलेंडर और गैस भी कार्यक्रम के दौरान विधायक बाफना द्वारा ग्राम पंचायत पण्डरीपानी मे 34 असंगठिक कर्मकारों को सायकल वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् 66 हितग्राहियों को गैस वितरित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नियानार मे 72 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पदलाम नाग अध्यक्ष जनपद पंचायत जगदलपुर, श्रीधर ओझा, धरमुराम मण्डावी मण्डल अध्यक्ष नानगुर, पार्वती कश्यप सरपंच पण्डरीपानी, लखमुु राम सरपंच तुसेल, मोहन सिंह नाग सरपंच सरगीपाल, श्याम चौधरी, जयमोहन शर्मा, राजमन बघेल, रोहित पंत, रूपेश सेठिया, बुधराम मौर्य, हरीराम मौर्य, कैलाश मांझी सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।