Home News मुख्यमंत्री को भेंट की बस्तर की लोक नृत्य पुस्तिका

मुख्यमंत्री को भेंट की बस्तर की लोक नृत्य पुस्तिका

711
0

जगदलपुर। युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा एवं पुस्तक के लेखक राज मोहन मल्लिक द्वारा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को बीती शाम बस्तर का लोक नृत्य पुस्तक भेंट किी गयी, जिसमें 8 से 10 बस्तर के लोक नृत्य का संकलन है। संग्राम राणा ने बताया कि राज मोहन मल्लिक माओवादी संवेदन शील इलाके में पिछले 18 वर्ष से नृत्य सीखाने का कार्य कर रहे है, साथ ही साथ आदिवासी जन समुदाय को लोक नृत्य के साथ-साथ घोटुल जीवित रखने की सलाह दे रहे हैं। मुख्यमंत्री इनके कार्यों से अत्यधिक प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बस्तर जैसे इलाके में राजमोहन मल्लिक जैसे कलाकार की महती आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here