बीजापुर। जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह तर्रेम के जंगलों में दबिश देकर पुलिस पर हमले के आरोपी नक्सली लेकाम राम को गिरफ्तार किया है। लेकाम आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहा है। बस्तर डीआईजी रतल लाल डांगी ने बताया कि थाना बासागुड़ा से निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उनि रंजीत प्रताप सिंह, हितेश जंघेल, केरिपु 168 से एसी चन्दन गिद्धी के हमराह जिला बल एवं केरिपु का संयुक्त बल ग्राम लिंगागिरी, धरमापुर की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग एवं नक्सली आरोपियों की पता तलाश पर रवाना किया गया था, जिसने तर्रेम के जंगल से घेराबंदी कर मिलिशिया सदस्य लेकाम रामा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विगत 12 मई 2018 को पुलिस पार्टी की वापसी के समय कोत्तागुड़ा के पास नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट कर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, उक्त घटना में पकड़े गये आरोपी लेकाम रामा की तलाश थी ।