Home News Darbhanga Blast: इमरान और नासिर को दोबारा रिमांड पर लेगी NIA, विशेष...

Darbhanga Blast: इमरान और नासिर को दोबारा रिमांड पर लेगी NIA, विशेष कोर्ट ने दिया आदेश

22
0

एनआईए के वकील मनोज कुमार ने बताया कि इमरान मल्लिक और नासिर खान को 16 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कफील को रिमांड पर नहीं लिया गया है.

पटना: दरभंगा ब्लास्ट मामले में गिराफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकियों को शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों की पेशी हुई. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने संदिग्ध आतंकी इमरान और नासिर को दोबारा आठ दिनों के रिमांड पर भेज दिया. जबकि कफील का रिमांड एनआईए को नहीं दिया गया है.

सात दिनों का दिया था रिमांड

बता दें कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिराफ्तार किए संदिग्ध आतंकी नासिर और इमरान आपस में खास भाई हैं. दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं. इससे पहले दो जुलाई को एनआईए कोर्ट ने एनआईए को दोनों को सात दिनों की रिमांड दी थी. लेकिन आज की सुनवाई में एनआईए को दोनों से पूछताछ के लिए आठ दिनों का रिमांड दिया गया है.

एनआईए के वकील ने कही ये बात

एनआईए के वकील मनोज कुमार ने बताया कि इमरान मल्लिक और नासिर खान को 16 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कफील को रिमांड पर लिया गया था. लेकिन इस बार उसे रिमांड पर नहीं लिया जाएगा. चूंकि, सलीम की तबीयत खराब है, इसलिए उसका रिमांड नहीं मिल पाया है. अब दोनों भाइयों को रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.