Home News दिल्ली के LNJP अस्पताल में शुरू हुई जीनोम सीक्वेंसिंग लैब, CM केजरीवाल...

दिल्ली के LNJP अस्पताल में शुरू हुई जीनोम सीक्वेंसिंग लैब, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

1
0

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जीनोम सीक्वेसिंग लैब की आज से शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में कोरोना के विभिन्न वैरिएंट का परीक्षण किया जाएगा। गुरुवार को एक ऐसी ही लैब का उद्घाटन एलबीएस अस्पताल में भी किया जाएगा।

इस लैब के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब इस लैब की सहायता से दिल्ली सरकार कोरोना के खिलाफ स्ट्रैटेजी प्लान करके अपनी तैयारी कर सकती है। जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

नए वेरिएंट की घातकता का पता लगाया जा सकेगा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के LNJP अस्पताल में COVID genome sequencing facility की शुरुआत की। पूरी दुनिया में कोरोना के नए-नए वेरिएंट उभर कर आ रहे हैं, दिल्ली की इस लैब में कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट की घातकता का पता लगाया जा सकेगा ताकि सरकार उसके फैलाव को रोकने की रणनीति एवं इलाज पर काम कर सके।

कोविड बेड की उपलब्धता 37000 तक बढ़ाने की तैयारी
इस समय दिल्ली सरकार कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री जैन ने हाल ही में कहा था कि हम कोरोना महामारी के खिलाफ आक्रामक रूप से तैयारी कर रहे हैं। हमें केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है, जिसमें कहा गया है कि डेल्टा प्लस वैरीएंट के लिए एक खास तरह की तैयारी करनी चाहिए। हमने पूरी तैयारी कर ली है। हमारे पास 28000 कोविड बेड की उपलब्धता थी और हम इसे 37000 बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

पिछली लहर डेल्टा वेरिएंट की थी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में जो पिछली लहर देखी गई वह डेल्टा वेरिएंट की थी। कोरोना वायरस लगातार अपने रूप में बदलाव कर रहा है। इसके अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा आदि कई प्रकार हैं। दिल्ली में अब तक डेल्टा प्लस वैरीएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। अभी तक केंद्र सरकार को जांच के लिए सैंपल भेजना पड़ता था, लेकिन अब दिल्ली सरकार के अस्पताल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच हो सकेगी।