अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक एक अगस्त से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। बैंक बचत खाताधारकों के लिए नकद लेन-देन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव करने की तैयारी में है। बैंक ने इसका जिक्र अपनी वेबसाइट में किया है।
फ्री लिमिट के बाद 150 रु/ट्रांजैक्शन
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक कस्टमर्स को हर महीने कुल 4 फ्री कैश ट्रांजैक्शन की छूट है। 1 अगस्त से इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज चुकाना होगा। वहीं, अब होम ब्रांच से हर महीने 1 लाख रुपए तक का कैश ट्रांजैक्शन करने की छूट रहेगी। इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए प्रति 1000 रुपए का चार्ज देना होगा और मिनिमम 150 रुपए चार्ज लगेगा।
चेक बुक के चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स को एक साल में 25 लीव्स वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद प्रति 10 लीव्स के लिए 20 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा यानी अगर आप चेक से ज्यादा लेनदेन करते हैं तो आपको 1 अगस्त से तय लिमिट से ज्यादा चेक बुक के इस्तेमाल पर अधिक चार्ज देना पड़ेगा।
नॉन होम ब्रांच से ट्रांजैक्शन पर चार्ज
बैंक के मुताबिक, नॉन होम ब्रांच से एक दिन में 25 हजार रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए प्रति 1000 रुपए का चार्ज देना होगा। इसमें भी मिनिमम 150 रुपए का चार्ज लगेगा।
ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज
मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री रहेंगे। अन्य दूसरे शहरों में हर महीने 5 ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा। अगर आप इससे भी अधिक एटीएम ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे, जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 8.50 रुपए का चार्ज लगेगा।