लखनऊ, 06 जुलाई: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में महज 93 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 38 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में एक भी केस सामने नहीं आया। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 218 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,032 है और अब तक कुल 16,82,130 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.4 फीसदी है।
सीएम योगी ने एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने डेल्टा प्लस की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने के भी निर्देश दिए हैं।
अब तक करीब छह करोड़ लोगों के हुए टेस्ट
बता दें, उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 93 लाख 31 हजार 655 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। प्रदेश में 50 लाख लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। पिछले 24 घंटे में 08 लाख 68 हजार 202 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक 03 करोड़ 35 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस निःशुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। केवल उन्हीं को केंद्र तक बुलाया जाए, जिनका टीकाकरण होना है। टीकाकरण के लिए टाइम स्लॉट जारी कर, इसके बाद वैक्सीनेशन किया जाए।