Home News अमेरिकी संसद पर हमले के छह माह पूरे, हमलावरों की तलाश अधूरी

अमेरिकी संसद पर हमले के छह माह पूरे, हमलावरों की तलाश अधूरी

21
0

वाशिंगटन,। अमेरिका की संसद (कैपिटल हिल) पर छह जनवरी को हुए हमले के छह माह बाद भी हमलावरों की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। हमले के तुरंत बाद पांच सौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी अभी कई हमलावरों की न्याय विभाग तलाश कर रहा है। इस दंगे के बाद अति उत्साह में आकर हमलावरों ने कई फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा किए थे। उस दौरान पुलिस और खुफिया एजेंसियों को प्रारंभिक स्तर पर गिरफ्तारी करने में कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन छह माह होने के बाद अभी भी कई हमलावर पकड़ से बाहर हैं। एफबीआइ की साइट पर कैपिटल हिल हिंसा में शामिल लोगों की तलाश के लिए अभी भी तीन सौ लोगों की नौ सौ से अधिक तस्वीर पड़ी हुई हैं। जिनको तलाश किया जाना है।

एफबीआइ को हिंसा के बाद जनता से अनगिनत जानकारियां मिलीं। उसके बाद भी अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इनमें से कई हमलावर ऐसे हैं, जिन्हें तस्वीरों में सीधे तौर पर सुरक्षा अधिकारियों पर हमला करते देखा गया। उनको भी पुलिस और जांच एजेंसी गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं।