Home News भारतीय सेना का म्यांमार के एनएससीएन-के शिविर पर हमला, कई विद्रोही ढेर

भारतीय सेना का म्यांमार के एनएससीएन-के शिविर पर हमला, कई विद्रोही ढेर

359
0

भारतीय सेना के कमांडो ने एक हमले में म्यांमार के एनएससीएन-के शिविर पर हमला बोला, जिसमें कई विद्रोही मारे गए।

सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, ’12 पैरा कमांडो की एक टीम ने बुधवार को म्यांमार के अंदर श्वेलो शिविर के आसपास स्थित नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) की एक जांच चौकी पर हमला बोला। यह गोलीबारी करीब आधा घंटे तक जारी रही।’

उन्होंने कहा, ‘इस हमले में कम से कम चार-पांच विद्रोही मारे गए हैं। सेना पक्ष की ओर से किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है।’

उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए कमांडो रॉकेट लांचर, मोर्टार और स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर से लैस थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान देर रात दो बजे शुरू हुआ और दो घंटे चला।

अधिकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन का क्षेत्र नागालैंड के मोन जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर सीमा स्तंभ 151 से तीन किलोमीटर दूर था।

18 जून को मोन में एनएससीएन-के विद्रोहियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के तीन जवान और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद विद्रोहियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here