50 हजार से अधिक अनियमित अधिकारी-कर्मचारी करेंगें प्रदर्शन
संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ कि बैठक आज दिनांक 28.06.2018 को रायपुर स्थित होटल एमरेल्ड, कुशालपुर में सम्पन्न हुई I बैठक में पुरे प्रदेश के 27 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए I बैठक में सर्वप्रथम महासंघ के महासचिव श्री राज कुशवाहा द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं फाउंडर सदस्यों का परिचय जिलों से आये पदाधिकारियों को दिया गया I ज्ञातव्य हो कि छ.ग. संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ प्रदेशभर के संविदा, दैनिक वेतनभोगी, आउट सोर्सिंग, केन्द्र एवं राज्य कि
महासंघ में वर्तमान में एक लाख से अधिक अनियमित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा पंजीयन द्कराया जा चूका है I महासंघ पुरे प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के अधिकारियो कि लड़ाई लड़ रहा है I इस सम्बन्ध में महासंघ द्वारा विगत 16 जून को रायपुर में अधिकार रैली का आयोजन किया गया था I जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 12 हजार अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिती हुए तथा ईदगाह भाटा धरना स्थल से जंगी रैली निकली गई थी I विशाल जनसमूह को देखते हुए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा 23 जून को महासंघ के पदाधिकारियों को चर्चा हेतु बुलाया गया जिसमे महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत करते हुए सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई थी I किन्तु मुख्यमंत्री द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ I इस पर महासंघ द्वारा 3 जुलाई को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है I इस घेराव में पुरे प्रदेश से लगभग 50 हजार अनियमित अधिकारी-कर्मचारी के पहुँचने कि सम्भावना है I इस संबंध में महासंघ द्वारा शासन को विधिवत सूचना भी दी जा चुकी है I