रांची : झारखंड के गढ़वा जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये शृंखलाबद्ध बम धमाकों में शहीद हुए सात जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पुलिस को एक संकल्प लेना होगा.
‘उन्हें संकल्प लेना होगा कि वे नक्सलवाद का मुंहतोड़ जवाब देंगे. जल्द से जल्द इस समस्या को जड़ से खत्म करेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है. हर मुश्किल में सरकार उनके साथ है. शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.

टेंडर ग्राम में सीएम ने कहा कि पूरा देश हमारे वीरों के परिवारों के साथ है. हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. इनके हत्यारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी. हम नक्सलवाद का नाम-ओ-निशान मिटाकर दम लेंगे.



