सऊदी अरब में कोरोना के cases कण्ट्रोल में हैं मगर इसके बावजूद भी सरकार सावधानी बरतने को कह रही है. पिछले 24 घंटों में 1,534 संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं जिससे संक्रमणों की कुल संख्या 489,126 हो गयी है. वहीँ कोरोना से पी/ड़ित 13 मरीजों की मौ/त भी हुई है जिससे मौ/तों का कुल आकड़ा 7,832 तक पहुँच चूका है.

इन सब के बीच देश में रिकवरी रेट भी बढ़ रहे हैं, जहाँ कल 1,487 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल recoveries की कुल संख्या 469, 120 हो गयी है. जो कि एक अच्छी और राहत की खबर है. दूसरी ओर पूरी दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि यह वैरिएंट अब तक 96 देशों में पहुँच चूका है और आने वाले कुछ महीनों में कोरोना भयानक संक्रामक रूप विश्वभर में फ़ैल जायेगा. यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।

WHO के अनुसार, बीते दिन मंगलवार तक 96 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले मिले हैं. कई देशों ने बताया है कि उनके यहां डेल्टा के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और कुछ महीनों में डेल्टा वैरिएंट के सबसे हावी होने का अंदेशा है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी गयी है।