नारायणपुर। Anti Naxalite Operation: शनिवार सुबह नारायणपुर के आमदई घाटी में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को आग लगा दी है। इसके साथ ही उन्हें संचालित करने वाले दो ऑपरेटर लापता हैं। गांव वालों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगवा किए गए ऑपरेटर्स की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं
अभी भी दोनों पक्षों की ओर से रुक-रूक कर गोलीबारी जारी है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों को घेर लिया गया है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।