Home News उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच नए सीएम पर सस्पेंस, BJP आज...

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच नए सीएम पर सस्पेंस, BJP आज शाम तक चुनेगी नया मुख्यमंत्री

19
0

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच तीरथ सिंह रावत के शुक्रवार की रात अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए शनिवार को दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यालय देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में वर्तमान विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर ऐलान होगा और आज ही शपथग्रहण होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड को शनिवार शाम को चार महीने में तीसरा मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

किसी भी संवैधानिक संकट से बचने के लिए नेतृत्व किसी विधायक को इस पद के लिए दे सकता है अनुमति

पार्टी में इस बात की जोरदार चर्चा है कि इस बार के मुख्यमंत्री के विधायकों में से ही चुने जाने की सबसे ज्यादा संभावना है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव अगले आठ महीनों में होने हैं। उत्तराखंड भाजपा के एक नेता ने कहा, “कोई नहीं जानता कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन चुना जाएगा, लेकिन किसी भी संवैधानिक संकट से बचने के लिए नेतृत्व किसी विधायक को इस पद के लिए अनुमति दे सकता है।”

CM बनने के छह महीने के भीतर निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेने की जरूरत

रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। गढ़वाल से लोकसभा सदस्य रावत को नियमानुसार मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेने की जरूरत है। रावत को अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होना था, जो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधान के कारण नहीं हो सका है।

शपथ ग्रहण का समय सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद जल्द से जल्द निर्धारित किया जाएगा

उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, “भाजपा विधायक दल की बैठक आज दोपहर 3 बजे राज्य की राजधानी में पार्टी मुख्यालय में होगी और केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य इकाई प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम कौशिक बैठक में उपस्थित होंगे।” पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘शपथ ग्रहण का समय सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद जल्द से जल्द निर्धारित किया जाएगा।’ तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ ली थी।

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से तीन दिनों में दो बार मुलाकात की थी तीरथ सिंह रावत

सूत्रों ने कहा कि तीरथ सिंह रावत, जो शुक्रवार शाम तक दिल्ली में थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से तीन दिनों में दो बार मुलाकात की थी, को पार्टी नेतृत्व ने संवैधानिक संकट से बचने के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा था। शुक्रवार दोपहर रावत एक बार फिर नड्डा से मिले और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो गए।