छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) समेत पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की समस्या का अंत होता नहीं दिख रहा है. बता दें कि पुलिस के आलाधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर हैं कि उनके पति किस जगह नौकरी कर रहे हैं. इस पर अपने पति के हुए ट्रांसफर की खबर सुनने के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला जगदलपुर के पुलिस लाइन का है.
पुलिस अधिकारियों के इस फैसले से आहत रीमा यादव नामक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने को मजबूर हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति वर्तमान में परपा थाने में पदस्थ हैं, उनका ट्रांसफर अब धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मारडुम कर दिया गया था. साथ ही उन्हें पुलिस क्वार्टर को खाली करने का निर्देश दे दिया गया था. इसके बाद महिला पुलिस के आला अधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंची, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
लिहाजा, इससे आहत महिला ने घर आकर अपनी जान देने की कोशिश की. बता दें कि महिला जब अपने घर पर फांसी लगा रही थी, तभी चीख पुकार सुनकर आसपास के सारी महिलाओं मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद तत्काल पुलिस थाने को इसकी सूचना दी. फिलहाल, महिला महारानी अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गौरतलब है कि बीते दिनों जगदलपुर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारजनों ने कलेक्ट्रेट में जाकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की खोज खबर शुरू कर दी है.