दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने इलाके में रेल की पटरियां उखाड़ दीं, जिससे रेल के इंजन समेत 24 डिब्बे डिरेल हो गए. वहीं नक्सलियों ने इंजन चालक और गार्ड से वाकी टॉकी भी लूट लिए.
बता दें कि घटना भांसी-कमालूर के बीच की है. यहां 28 जून से 2 जुलाई तक नक्सलियों के आर्थिक नाकेबंदी और दमन विरोधी सप्ताह की शुरुआत होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही इन्होंने रेल की पटरियां उखाड़कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है.फिलहाल भांसी थानाक्षेत्र पुलिस इसकी जांच कर रही है और पटरियों को जोड़ा जा रहा है.