Home News आर्थिक पैकेज: टूरिज्म सेक्टर को सरकार का सहारा, जानें गाइड और स्टेकहोल्डर्स...

आर्थिक पैकेज: टूरिज्म सेक्टर को सरकार का सहारा, जानें गाइड और स्टेकहोल्डर्स को क्या होगा फायदा?

5
0

कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार (28 जून) को आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई बड़े एलान किए, जिनमें टूरिज्म सेक्टर को भी सहारा दिया गया। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस पैकेज से टूरिज्म गाइड और स्टेक होल्डर्स को क्या फायदा होगा?

सरकार ने किया यह एलान
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोविड महामारी से प्रभावित टूरिज्म सेक्टर को वित्तीय मदद देने का एलान किया। इसके तहत रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वित्त मंत्री द्वारा किए गए एलान के मुताबिक, सरकार लाइसेंसधारी टूरिस्ट गाइड को एक लाख रुपये और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपये का लोन देगी। इस लोन को 100 फीसदी गारंटी दी जाएगी। साथ ही, किसी भी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा 31 मार्च 2022 तक या भारत आने वाले पहले पांच लाख पर्यटकों को वीजा शुल्क भी नहीं देना होगा।

कोविड से प्रभावित है टूरिज्म सेक्टर
गौरतलब है कि जनवरी 2020 की शुरुआत में जब कोरोना का कहर दुनिया में फैलना शुरू हुआ तो उसका सबसे ज्यादा असर टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा। लोगों के काम-धंधे पूरी तरह चौपट हो गए और हजारों लोग बेरोजगार हो गए। सरकार ने कोरोना काल में कई राहत पैकेज जारी किए, लेकिन पहले टूरिज्म सेक्टर के लिए खास घोषणाएं नहीं की गईं। हालांकि, अब सरकार ने उन सेक्टरों पर फोकस किया, जिन पर कोरोना की बुरी तरह मार पड़ी है। इनमें टूरिज्म सेक्टर भी शामिल है।