Home Government Scheme ‘राहत पैकेज से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार, किसानों को भी...

‘राहत पैकेज से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार, किसानों को भी दिया महत्व’, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद बोले PM मोदी

20
0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड प्रभावित सेक्टर्स (Covid Effected Sectors) के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की राहत पैकेज (Economic Relief Package) की घोषणा की है. इसमें हेल्थ केयर सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ की घोषणा की गई है. बाकी के 60 हजार करोड़ अन्य सेक्टर्स के लिए है.

निर्मला सीतारमण की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि इस राहत पैकेज से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, खास उन क्षेत्रों में जहां सेवाएं कम हैं. इससे मेंडिकल के बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और महत्वपूर्ण मानव संसाधन भी बढ़ेंगे. इसमें हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, इसमें हमारे किसानों की मदद को महत्व दिया गया है. कई पहलों की घोषणा की गई है जिससे उनकी लागत कम होगी, उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि गतिविधियों में अधिक लचीलापन और स्थिरता आएगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारे छोटे उद्यमियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए और समर्थन की घोषणा की गई है, ताकि वे अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बनाए रख सकें और उनका और विस्तार कर सकें. उन्होंने कहा, इन राहत पैकेज से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी.

निर्मला सीतारमण की घोषणा

निर्मला सीतारमण ने बताया कि ल्थ केयर सेक्टर में गारंटीड स्कीम के तहत 7.95 फीसदी की दर से लोन बांटे जाएंगे. किसी एक एंटिटी को मैक्सिमम 100 करोड़ लोन दिए जाएंगे. गारंटीड ड्यूरेशन 3 सालों का होगा. अन्य सेक्टर्स को 8.25 फीसदी की दर से लोन मिलेगा.

सीतारमण ने कहा कि मई 2020 में इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई थी. इसके लिए प्रावधान 3 लाख करोड़ रुपए का था. अब इस स्कीम में 1.5 लाख करोड़ रुपए और डाले जाएंगे. ECLGS- 1,2, 3 के तहत अब तक 2.69 करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं. यह लोन 1.1 करोड़ यूनिट को बांटा गया है. यह काम 12 सरकारी बैंकों, 25 प्राइवेट सेक्टर बैंक और 31 NBFC की मदद से किया गया है.