Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसा छिपाने का तरीका देख...

नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसा छिपाने का तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग, जानें कहां ले जाए जा रहे थे करोड़ो रुपए…

3
0

बालोद: कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ीभाट गांव के पास पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग एक कार से 3 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार कार में सीट के नीचे चैंबर बनाकर पैसा छुपाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार और सवार दोनों की तलाशी ली और बड़ी रकम बरामद की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।