Home News अब नक्सलियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, UBGL हथियार से पॉवरफुल हुए नक्सली...

अब नक्सलियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, UBGL हथियार से पॉवरफुल हुए नक्सली मोर्चे पर तैनात हमारे जवान

350
0

रायपुर: अब बस्तर संभाग में रह रहे नक्सलियों की खैर नहीं है। अब हमारे जवान उनका मुंहतोड़ जवाब देंगे। 400 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के देखे जाने पर उनका सफाया तय है। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। अब मॉडिफाइड यूबीजीएल हथियार से जवानों की ताकत दोगुना बढ़ गई है। अधिकारियों की माने तो पहले इसकी मारक क्षमता 300 मीटर थी। अब इसकी क्षमता 400 मीटर हो गई है।

एडीजी आरके विज ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन के लिए वेपन की बात करें तो हमारे पास लेटेस्ट हथियार हैं जो कारगर साबित हो रहे हैं। वहीं अत्याधुनिक हथियारों की भी सूची तैयार है। जब जहां जरूरत पड़ेगी खरीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें मजबूत किया जा सके। पुलिस को 400 मीटर की दूरी तक मार करने वाली आधुनिक यूबीजीएल हथियार मुहैया कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here