Home News मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे

मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे

333
0

गुवाहाटी।

मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम(आरसीएस) के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में 22 नए हवाई अड्डों व हेलीपैड्स को मंजूरी दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 24 हवाई अड्डों व हेलिपैड्स को मंजूरी दी है। इनमें से 22 पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए हैं। अरुणाचल प्रदेश में 9, असम में 5, मणिपुर में भी 5 और मेघालय, त्रिपुरा व सिक्किम में एक एक एयरपोर्ट खुलेगा।

प्रत्येक राज्य की आर्थिक ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सरकार भारत के दूर दराज के इलाकों को एयर कनेक्टिविटी से एक दूसरे से जोडऩा चाहती है। इस मकसद के लिए पूर्वोत्तर प्राथमिक सूची में है क्योंकि पूर्वोत्तर के राज्यों की सीमा पड़ोसी देशों से लगती है। यह रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का दूसरा चरण है। पहले चरण में पूर्वोत्तर की 6 जगहों को एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कवर किया गया था। इनमें शिलॉन्ग, दिमापुर,इंफाल, सिलचर, आईजोल व अगरतला शामिल थे।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के और अन्य पहाड़ी इलाकों के ज्यादातर हवाई अड्डे भारतीय वायुसेना इस्तेमाल करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here