कांकेर : छत्तीसगढ़ शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग द्वारा भारत सरकार कार्यक्रम के तहत् स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के प्रदत्त वित्तीय अधिकारों का प्रयोग करते हुए सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 9 लाख 90 हजार 9 सौ रूपये स्वीकृत किया गया है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेण्डी के अनुशंसा पर कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कर दिया है। जारी आदेशानुसार भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कुंआपानी और बारवी में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भानुप्रतापपुर से प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के आधार पर कार्य स्वीकृति प्रदान की गई है।