Home News छत्तीसगढ़ – अपार्टमेंट से छलांग लगा युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी...

छत्तीसगढ़ – अपार्टमेंट से छलांग लगा युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

41
0

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन गार्डन कालोनी स्थित स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेन्ट से युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है,वही खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन गार्डन कालोनी स्थित एक अपार्टमेन्ट से युवती ने छलांग लगा दी है,बताया जा रहा है कि जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी है,खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है..

बताया जा रहा है कि छलांग लगाने वाली युवती का नाम खुश्बू विश्वकर्मा है,जिसकी उम्र करीब 26 से 28 साल के बीच बतायी जा रही है,पुलिस को पंचनामा कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि खुश्बू 2020 लाकडाउन के पहले अपार्टमेन्ट के मालिक राजेश गुप्ता के दुकान में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करती थी,राजेश गुप्ता का जूना बिलासपुर हटरी चौक में बजाज एजेंसी का शो रूम है। कहा जा रहा है कि खुश्बू विश्वकर्मा गुरूवार को शाम साढ़े चार बजे जूना बिलासपुर स्थित बजाज एजेंसी में काम मांगने गयी थी,लेकिन राजेश गुप्ता ने काम पर रखने से मना कर दिया था,इसके बाद शाम करीब सात बजे खुश्बू की लाश ग्रीन गार्डन स्थित स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेन्ट में मिली।

बताया जा रहा है इस दौरान राजेश गुप्ता अपने घर में ही थे, वही अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि काम नहीं दिए जाने के बाद भी युवती राजेश गुप्ता के घर क्यों गयी। बहरहाल पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि खुश्बू ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।