Home News केंद्र सरकार के पोर्टल पर 31 मई 2021 तक निकलीं 1.6 लाख...

केंद्र सरकार के पोर्टल पर 31 मई 2021 तक निकलीं 1.6 लाख नौकरियां

14
0

देश में अप्रैल 2021 में 32518 व मई में निकली 74,597 नई नौकरियां निकली. नौकरियां निकालने के मामले में राजस्थान पहले व यूपी दूसरे स्थान पर हैं. एक नजर में जानिए किस राज्यों में 31 मई 2021 तक कितनी नौकरियां निकली है और कौन सा राज्य पहले स्थान पर हैं.

केंद्र सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 31 मई 2021 तक मौजूद कुल नौकरियों की संख्या 1.6 लाख के करीब पहुंच गई है. ये नौकरियां विभिन्न विभागों और क्षेत्रों से हैं. इन नौकरियां की संख्या में पिछले वित्तवर्ष यानि 2020-21 की 52639 और अप्रैल 2021 की 32518 नौकरियां भी शामिल हैं. नौकरियों के मामलें में राजस्थान पहले और यूपी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं मई माह में आवेदन नहीं करने वाले पदों की संख्या भी कम नहीं है.

इन राज्य में निकली इतनी नौकरियां
राजस्थान में सबसे ज्यादा 12,004 नौकरी हैं. दूसरे नंबर पर यूपी है, 10,655 वैकेंसी है. हरियाणा में 6,254, बिहार में 5,527, दिल्ली में 5,503, उत्तराखंड में 5,415 और झारखंड में 5,083 नौकरियां हैं. साथ ही इसमें 66 हजार से ज्यादा का आंकड़ा ऐसा है जो विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई नौकरियों का है.

97 लाख से अधिक पंजीकरण
पोर्टल पर मौजूदा समय में 97.68 लाख से ज्यादा लोगों ने पोर्टल पर नौकरी के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं पोर्ट्ल पर मौजूदा समय में कुल 1,72,596 नौकरियां डिस्प्ले हो रही हैं.

इन क्षेत्रों में भी है नौकरियां
वहीं पोर्ट्ल पर आर्किटेक्ट, अकाउंटिंग, इंजीनियरिंग और विज्ञापन मार्केट से संबंधित 35 हजार नौकरियां हैं. इसके अलावा आईटी क्षेत्र से संबंधित 65,500 नौकरियां हैं.