कोरोना मामलों के कारण स्थगित की गई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. 25 मार्च से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होना था, जिसे कोरोना मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था. अब देश में कोरोना के मामलों कम हो रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी एसएससी की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आयोग अपनी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा.
एसएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. एसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार भर्ती का नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होना था. आवेदन की संभावित अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे कोरोना मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया और अभी तक इस भर्ती के लिए अधिसूचना नहीं जारी की गई है. कर्मचारी चयन आयोग की वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच प्रस्तावित हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए.
परीक्षा पैटर्न
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 100 नंबरों का होगा. जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के लिए 1.30 घंटे का समय निर्धारित होता है. सामान्य वर्ग और एक्स सर्विसमैन का कटऑफ 35 फीसदी और और एससी, एसटी व ओबीसी का कटऑफ 33 फीसदी रहता है.