महात्मा की प्रतिमा लगाने को लेकर मच गया है बवाल, जी हां पश्चिम सिक्किम के ही युमांग थेगु स्थित आगामी 3 दिसंबर को संभावित उद्घाटन होने वाली लिंबु समुदाय के महात्मा के अवतार त्येओंगसी शिरीजंगा की 36 फीट ऊंची प्रतिमा तथा आस पास का ढांचा विवादों में आ गया है।
सुब्बा के अनुसार पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक केवल 30 फीसदी ही काम पूरा हुआ है। जिस पर हमें गहरीं आपत्ति है। उन्होने स्पष्ट कहा कि इसमें मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का कोई दोष नहीं है। लेकिन विभाग व संबंधित अधिकारियों व विशेष रूप में अभियंताओं ने इस परियोजना में पूरा घोटाला किया है जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास हैं।
इस कारण हम इस परियोजना के पूरा नहीं होने तथा लोगों की आखों में धूल डालने का काम किया गया है। जिसका हम विरोध करते है। उन्होंने परियोजना का उद्घाटन रोकने पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने इस घोटाले की जाच राज्य सरकार द्वारा किसी एजेंसी से करवाने की मांग की है।