Home News पत्थरगड़ी कांड: गुस्से में सर्व आदिवासी समाज, रैली निकालकर भरी हुंकार

पत्थरगड़ी कांड: गुस्से में सर्व आदिवासी समाज, रैली निकालकर भरी हुंकार

307
0

जशपुर: प्रदेश में पत्थरगड़ी मामले की आंच थमने का नाम नहीं ले रही है। सर्व आदिवासी समाज ने इस मामले को लेकर आज रविवार को रैली निकाली। रैली कुनकुरी से सलियाटोली खेल मैदान तक निकाली गई। इसके बाद सलियाटोली खेल मैदान में महापंचायत शुरू हुई। इस महापंचायत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बस्तर से कांग्रेस के नेता अरविंद नेताम, पूर्व बस्तर सांसद सोहन पोटाई, रिटायर्ड आईएएस नवल किशोर मंडावी, छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण जांगड़े, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन नन्दकुमार साय के बेटे स्वर्णकमल साय समेत जशपुर जिले से कांग्रेस और अजीत जोगी कांग्रेस के नेताओं की भी उपस्थिति मंच पर देखने को मिली।

इस रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर उतरे। समाज के पदाधिकारी इस मामले में जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। मामले में महासंग्राम की स्थिति बनते दिख रही है। दूसरी ओर सरकार इस आंदोलन को आदिवासी समाज के खिलाफ बता रही है, तो वहीं सर्व आदिवासी समाज इस मुद्दे को लेकर आक्रोश में है।

बता दें कि सर्व आदिवासी समाज ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह पत्थरगड़ी का विस्तार सभी आदिवासी गांवों में करेगा। सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन कर आदिवासियों को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा। वहीं कुनकुरी के इस आदिवासी आंदोलन पर सरकार के साथ विपक्ष की भी निगाहें टिकी हैं। खुफिया एजेंसी भी इस आंदोलन पर पैनी नजर रखी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here